रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक ) 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। जैक इंटर आटर्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेगा। जैक की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कहा है कि रिजल्ट 3.30 बजे जारी कर दिया जाएगा। दोनों संकाय में लगभग 2.50 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। सभी बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
यहां पर देखें अपना परिणाम
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जायेंगे। ( jac.nic.in, jharresults.nic.in, और jac.jharkhand.gov.in) रिजल्ट जारी होने के बाद इस वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल करीब 8 लाख स्टूडेंट्स, झारखंड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे। झारखंड बोर्ड 10वीं क्लास और इंटर साइंस का रिजल्ट पिछले सप्ताह जारी कर चुका है। ढाई लाख से ज्यादा छात्र कर रहे हैं इंतजार इंटरमीडिएट आर्ट्स में करीब 2.12 लाख छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट कॉमर्स में 38 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी।
ये भी पढ़िए….