रांची: झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन के द्वारा आज यानी 10 और 11 जून को ‘झारखंड बंद’ का आह्वान किया गया है. बता दें कि इस बंद के लिए पुलिस प्रशासन की जगह-जगह पर तैनाती बढ़ा दी गयी है. साथ ही रांची में 1,500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास के इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
सीसीटीवी और ड्रोन से हो रही निगरानी
इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा भी रखा गया है. झारखंड बंद के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. वहीं रांची एसएसपी ने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को बंद की पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि, झारखंड बंद के दौरान अशांति फैलाने वाल लोगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा.
ये कर रहे विरोध
बता दें कि, एक तरफ सरकार इसके माध्यम से नियुक्ति की तैयारी में है तो दूसरी तरफ छात्रों के बीच 60-40 आधारित नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस नियोजन नीति का यूथ एसोसिएशन के साथ-साथ कई छात्र संगठन भी विरोध कर रहे हैं. इनमें झारखंड उलगुलान मार्च, पंचपरगना फाइटर, आदिवासी छात्र संघ, आमया और आदिवासी मूलवासी संगठन भी शामिल है. छात्र विरोध कर रहे हैं कि 60 प्रतिशत सीटों पर नियुक्तियां झारखंड के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की होंगी. वहीं 40 प्रतिशत सीटें ‘ओपन टू ऑल’ है. 40 प्रतिशत सीटों पर किसी भी राज्य के युवा झारखंड में रोजगार पा सकते हैं. छात्र इसी का विरोध कर रहे हैं. वहीं नेताओं से भी नियोजन नीति के विरोध में अपना समर्थन मांगा गया है.
ये भी पढ़िए….
सोनीपत में पहलवानों की महापंचायत आज, जानिए क्या कहा बजरंग पूनिया ने