बिलासपुर। बिलासपुर में पीलिया के रोगी मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 15 मरीजों में पीलिया की पुष्टि हुई है। तारबाहर डीपूपारा क्षेत्र से करीब 9 मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही डोर टू डोर सर्वे भी शुरू् किया गया है।
पीलिया के एक साथ इतने मरीज मिलने से अस्पताल सहित इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगाया है। वहीं पानी के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल और सिम्स में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।