हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के विद्वत परिषद (एकेडेमिक काउंसिल) की 38 वीं बैठक में नई शिक्षा नीति (एनईपी) 20-20 के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. वहीं विभिन्न 17 एजेंडों पर विमर्श किया गया. विभावि के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कुलसचिव डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सदन के पटल पर एजेंडों को रखा. कुलपति ने एजेंडे के प्रत्येक बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सदस्यों को अवगत कराया.
यह जानकारी देते हुए विभावि के पीआरओ डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि विद्वत परिषद एवं परीक्षा परिषद की पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई. नई शिक्षा नीति 2020 के संयोजक डॉ इंद्रजीत कुमार की ओर से समर्पित प्रस्ताव को भूतलक्षी प्रभाव से स्वीकृति प्रदान की गई. इनईपी 20-20 के निर्देश के आलोक में विभिन्न विषयों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है जो पूर्व में ही बोर्ड ऑफ कोर्सेस स्टडी से पारित है. इसके तहत कोई भी विद्यार्थी यूजीसी के गाइडलाइन के आलोक में एक साथ दो प्रोग्राम में प्रवेश ले सकता है. बैठक में स्नातकोत्तर एवं महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों में सीट बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से भूतलक्षी प्रभाव से स्वीकृति प्रदान की गई.
आदर्श कॉलेज राजधनवार में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीबीए, डीएमएलटी, बीजेएमसी, बिलीव की पढ़ाई के लिए रखे गए प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई. इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा और समिति की ओर से समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा. बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई. लॉ कॉलेज में एल एल एम के पाठ्यक्रम को आंशिक संशोधन करते हुए स्वीकृति दी गई. साथ में ही यूसेट में स्नातक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग तथा साइबर डिफेंस में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम को स्वीकृति दी गई. बैठक में सभी संकाय व स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष और महाविद्यालयों से आए प्राचार्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने किया.