बलरामपुर। नौकरी का झांसा देकर दो युवकों से करीब 1.47 लाख रुपए ठगने वाले ठग को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी वासुदेव मरकाम को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है।
पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बादा निवासी आरोपी वासुदेव मरकाम 5 वर्ष पूर्व नानसाय राम (31 वर्ष) एवं सुधन राम (44 वर्ष) ग्राम बादा निवासी दोनों से नौकरी लगाने के नाम से करीब 1 लाख 47 हजार रुपए ठगे थे। नौकरी नहीं लगने के बाद ठगी के शिकार पीड़ितों ने कलेक्टर को आवेदन दिया था। जांच के बाद आरोपी वासुदेव मरकाम के विरुद्ध बीते 27 जून को अपराध क्रमांक 21/2024 धारा 420 के तहत विवेचना में लिया गया था।
साइबर सेल की मदद से पकड़ाया आरोपी
आरोपी ठगी कर गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था। बीते दिनों एसपी वैभव बेंकर ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में धोखाधड़ी के फरार आरोपितों को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इधर, इस मामले में साइबर सेल की मदद ली गई। पुलिस को बलरामपुर जिले के मिशन रोड में आरोपी वासुदेव के छिपे होने की सुराग मिली।
जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी इम्मानुएल लकड़ा के निर्देशन में थाना कोरंधा व थाना बलरामपुर की एक संयुक्त पुलिस टीम की गठन की गई। छापेमारी कर शनिवार को आरोपी वासुदेव मरकाम को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। गिरफ्तारी के पश्चात् न्यायिक रिमांड पर जिले भेज दिया गया।
ये भी पढ़िए……