कोडरमा: गझंड़ी रेलवे स्टेशन में कार्यरत ट्रैकमैन मनीष कुमार की पत्नी सोनी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फांसी के फंदे से उतारकर जब तक उसे तिलैया के निजी अस्पताल तक ले जाते, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। घटना सुबह 8:00 से 9:00 के बीच की बताई जा रही है। जब गझंड़ी के रेलवे क्वार्टर में कमरे से बाहर उसके बच्चे रोने और चिल्लाने लगे तो आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। स्थानीय लोगों की मदद से जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो महिला फांसी के फंदे से लटकती हुई पाई गई। लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा तब तक उसकी सांस चल रही थी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इधर घटना के वक्त मृतका का पति ट्रैकमैन मनीष कुमार ड्यूटी पर था। उसके मुताबिक घर से निकलने से पहले सब कुछ सामान्य था। बताते चलें कि साल 2017 में सोनी और ट्रैकमैन मनीष कुमार का विवाह हुआ था। इधर निजी अस्पताल के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। वही अभी तक फांसी लगाने के पीछे किसी तरह का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतका सोनी कुमारी के 3 बच्चे भी हैं। घटना के बाद बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
Trending
- झामुमो नहीं लड़ेगा बिहार विधानसभा चुनाव, राजद और कांग्रेस दोषी : सुदिव्य
- चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार
- रामानुजगंज में दीपों की रौनक, हर घर सजा, हर दिल खिला
- रेस्टोरेंट के मालिक विजय की हत्या का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल
- बलरामपुर में बड़ा बस हादसा टला! 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे सभी यात्री
- गर्व और गौरव के पल : नई दिल्ली में हजारीबाग जिला को धरती आबा जनभागीदारी अभियान में सम्मान
- आरजेडीई के औचक निरीक्षण में नदारद मिले दर्जनभर कर्मी
- त्योहार से पहले रामानुजगंज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस, तहसीलदार व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने निकाला फ्लैग मार्च