हजारीबाग: मुंबई में प्रवासियों के हित में कार्यक्रम संस्था झारखंडी एकता संघ की ओर से आयोजित झारखंड दिवस-2022 समारोह में बिरसा मुंडा रत्न अवार्ड से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान झारखंड के सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से सम्मानित बगोदर विधायक विनोद सिंह और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के हाथों संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ.
देश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कुल 14 रत्नों का चयन इस अवॉर्ड के लिए संस्था की ओर से किया गया था, जिसमें 31 वर्षीय युवा रंजन चौधरी भी शामिल थे. युवा रंजन चौधरी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. हजारीबाग में समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान है. विधायक मनीष जायसवाल के साथ रहकर जहां सिद्दत से अपने कार्यों को करते हैं, वहीं आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद को 24 घंटे सातों दिन निर्बाध रूप से सेवारत रहते हैं. वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान भी इन्होंने विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए भी जन-जरूरतों के लिए अपना पूरा समय दिया. खुद कोरोना संक्रमित होने और अस्पताल में इलाजरत होने के बाबजूद कई लोगों की जान बचाने में सहयोग किया.
रंजन चौधरी मूलतः बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड स्थित सिमुलिया के रहने वाले हैं. वे एक युवा समाजसेवा, युवा पत्रकार, युवा पर्यावरणविद्ध भी हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई हजारीबाग से ही की है. उन्होंने आईएससी और बीएससी (जन्तु विज्ञान) अन्नदा कॉलेज और एमएससी (जन्तु विज्ञान) नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से की है. साल 2010 से विधायक मनीष जायसवाल के साथ बतौर मीडिया प्रतिनिधि समाज में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कई एनजीओ और अखबारों के साथ जुड़कर पर्यावरण, वाइल्ड लाइफ और लेखन कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. सम्मानित हुए युवा रंजन चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि यह सम्मान उनके लिए अमूल्य धरोहर है और उनके आगे के कार्यों में उत्प्रेरक का काम करेगा. वे दोगुने उत्साह और जुनून के साथ सेवा कार्यों में आगे भी तत्पर रहेंगे.