नई दिल्ली। आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव मनाई जाएगी। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है। कई राज्यों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। पिछले हफ्ते रामनवमी पर हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए राज्यों में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इन राज्यों में बंगाल, बिहार के साथ दिल्ली भी शामिल हैं, जहां के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले साल हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी। बंगाल के हुगली में पिछले दिनों पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुई थीं, इसे देखते हुए पुलिस ने इलाके में माहौल का जायजा लेने के लिए रात में फ्लैग मार्च किया।
दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) व अन्य हिंदू संगठनों को जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि यह यात्रा तय इलाके में ही निकाली जा सकेगी। पुलिस ने रूट तैयार कर लिया है और संगठनों को कानून के दायरे में रहते हुए यात्रा निकालने के लिए कहा है। पुलिस ने बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने की परमिशन देने से मना कर दिया। पुलिस ने इसके पीछे लॉ एंड ऑर्डर का हवाला दिया था। बता दें कि पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव हो गया था।
केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी- हर चीज पर नजर रखें
पिछले हफ्ते रामनवमी पर हुई हिंसा को ध्यान में रखतेहुए बुधवार को गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की। मंत्रालय ने कहा कि हनुमान जयंती पर शांति बनी रहे, इसके लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखें। हर ऐसी चीज पर नजर रखें, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो।
कलकत्ता HC ने कहा- बंगाल सरकार केंद्र से फोर्स मांगे
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को बंगाल सरकार को इसी सिलसिले में निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा- अगर आपके पास पुलिस कम है तो आप केंद्र से फोर्स मांगिए और केंद्र सरकार भी तुरंत आपकी अपील पर कदम उठाए। हमें लोगों की सुरक्षा करनी है। वहीं, नेताओं को नसीहत दी की उन्हें ऐसा बयान देने से बचना चाहिए जिससे किसी की भावनाएं आहत हों।
रामनवमी पर बंगाल समेत 5 राज्यों में हिंसा हुई थी
30 मार्च को रामनवमी पर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हिंसा हुई थी। इसके बाद 3 दिनों तक इन राज्यों के कुछ इलाकों में तनाव बना रहा था। इन राज्यों में 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए थे। सबसे ज्यादा बिहार और बंगाल प्रभावित हुआ।
ये भी पढ़िए….