रांची : नगर निगम की कुव्यवस्था से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हिंदपीढ़ी के ऐसे कई घर है, जिनके घरों में सप्लाई पानी आ रहा है. इसमें कितने घर ऐसे भी है जिनको ये तक याद नहीं है कि अंतिम बार बिल कब आया था और ऐसे भी लोग है जिनके यहां 16 सालों से बिल ही नहीं आया है. जिसके कारण अब एक ही बार में पूरे साल का बिल पेनल्टी के साथ भेजा गया है. कई स्थानीय लोगों का अब सवाल है कि पानी का बिल अगर मेरे पास नहीं आया था तो हम कैसे भुगतान करते? इसमें हमारी क्या गलती है? चलिए एक बार हम राजी भी हो जाते है बकाया राशी को भरने के लिए लेकिन पेनल्टी किस बात का भरे?
बकाया भरने के लिए राजी, लेकिन क्यूँ भरे पेनल्टी?
हिंदपीढ़ी निवासी ज़फर नदीम ने हमारे संवाददाता को बताया कि पिछले 16 सालों में एक बार भी नगर निगम ने हमें बिल नहीं भेजा है, जबकि होल्डिंग टैक्स और बिजली का बिल हमेशा आता है जिसका हम समय पर भुगतान भी कर देते है. अब जिसका बिल ही नहीं आया है उसके बारे में जानकारी क्या सपने में आएगा?
क्या कहते है अधिकारी ?
इस संबंध में हमारी बात तनवीर हुसैन (टैक्स कलेक्टर, हिंदपीढ़ी) से हुई उन्होंने कहां कि गलती दोनों तरफ से हुई है, लेकिन अगर उपभोक्ता कोई भी सरकारी संपत्ति का इस्तेमाल कर रहा है, तो इसके बारे में उपभोक्ता को जानकारी का पूरा अधिकार है, अगर पानी का बिल नहीं आ रहा था तब उन्हे नगर निगम ऑफिस जाकर इस बारे में पता करना चाहिए था।