हजारीबाग। शुक्रवार को प्रातः संत जेवियर विद्यालय हजारीबाग में संत इग्निशियस लोयला दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य फादर रोशनर खलखो तथा उप प्राचार्य व लोयला हाउस के हाउस मास्टर प्रभाकर कुमार और सोमा चौधरी के साथ हुआ। उसी हाउस के सभी शिक्षकों के द्वारा प्रार्थना और स्वागत गीत गाया गया। प्रार्थना के बाद हाउस कैप्टन के द्वारा संत लोयला के विषय में भाषण की प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में विभिन्न हाउसों के मध्य प्रतियोगिताओं आयोजित की गई। जिसमें कश्मीर, गुजरात, छत्तीसगढ़, असम, पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा मणिपुर के परिधान से सुसज्जित होकर छात्रों ने रंगारंग नृत्य का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के उपरांत फादर रोशनर खलखो एसजे के द्वारा आशीष वचन एवं प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। उसके बाद उच्च विद्यालय के उपप्राचार्य फादर रंजीत मरांडी एसजे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
ये भी पढ़िए…
Koderma: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने किया पदभार ग्रहण