कोडरमा, अरुण सूद। श्री हंस योग साधना केन्द्र आश्रम झुमरीतिलैया के अंतर्गत श्री संत चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क नेत्र, दांत एवं मधुमेह जांच चिकित्सा कैम्प का आयोजन रविवार को किया गया।
चिकित्सा कैम्प में आस पास के क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चिकित्सा शिविर में कुल 83 लोगों ने जांच करवाया। चिकित्सा कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार, तथा नेेत्र सहायक गणेश प्रजापति एवं अन्य सहयोगी महेश, परमेश्वर, शिवप्रसाद,बासुदेव, श्रवण, धर्मवीर, सूरज इतियादी द्वारा नेत्र संबंधित कुल 37 लोगों का रेफ़्रेक्शन किया गया। दवाई वितरण का कार्य कुमार देवेंद्र शरण और अभिनन्दन चौरसिया द्वारा किया गया।
दंत चिकित्सा कैम्प में विशेषज्ञ डॉ नीलमणी कुमार मौजूद रहकर कुल 17 मरीजों का इलाज किया। मधुमेह जांच लैब टेक्निशीन दिनेश प्रजापति और सहायक छोटू कुमार गंझू द्वारा कुल 23 मरीजों का मधुमेह जांच किया गया, जिसमें 6 मरीजों का मधुमेह का स्तर बढ़ा हुआ मिला। डॉ सत्येन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा इन मरीजों को जांचकर दवाइयां दी गई।
चिकित्सा कैम्प में रजिस्ट्रेशन का कार्य डॉ राजदेव ठाकुर, रंजीत कुमार ने किया एवं ब्लड प्रेशर जांच नीलिमा कुमारी एवं शोभा कुमारी ने किया। तथा निःशुल्क दवाईयां वितरण की गई। चश्मा वितरण अभिनन्दन चौरसिया ने किया। विदित है कि श्री हंस योग साधना केन्द्र झुमरीतिलैया आश्रम के अन्तर्गत श्री संत चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा जनकल्याण हेतू बारंबार चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें आसपास के सुदूर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग लाभ उठाते हैं।
ये भी पढ़िए…..
Dream 11: ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर युवक ने जीते 40 लाख से ज्यादा रुपए, रातोंरात बना लखपति