हजारीबाग, अमित मिश्रा। हजारीबाग के खिरगांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब जमीन व्यवसायी व दबंग मंजीत यादव पर अपराधियो ने तीन गोलियां दाग कर उसकी हत्या कर दी। मंजीत यादव रामनवमी समिति का पूर्व अध्यक्ष भी रह चुका है। मंजीत यादव को अपराधियो ने उसके सिरका स्थित निवास स्थान के बाहर गोली मारी। तीन की संख्या में अपराधी थे और वे स्कूटी पर सवार थे। गोलियों की आवाज सुनने के बाद परिजन बाहर निकले और मंजीत यादव को लेकर आरोग्यम अस्पताल पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शहर में मंजीत की हत्या की सूचना आग की तरह फैल गयी। इसकेे बाद समर्थक आरोग्यम अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उसकी हत्या से समर्थको में भारी रोष है। समर्थको ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर झंडा चौक जाम कर दिया है।
घटना मंगलवार सुबह करीब 7:50 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की सबेरे 7 बजे मंजीत घर से बाहर स्कूटी से निकले था। घर से निकलने के बाद चौक पर नारियल पानी पिया और उसके बाद करीब 7.30 बजे मंजीत अपने घर के पास पहुंचा। जहां पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने मंजीत को गोलियों से भून दिया। गोली उसके पेट ओर पीठ पर लगी। इधर गोली मारने के बाद अपराधी वहा से फरार हो गया।
मंजीत खुद था दबंग, काफी लोगो से थी अदावत
उसकी पत्नी सुनीता यादव वार्ड 23 की निर्वतमान पार्षद है। मंजीत यादव की हत्या शूटर से करवाने की बात सामने आ रही है। सूचना के अनुसार सुबह 7:50 बजे माउजर से गोली दागी गई है। सूत्रों के अनुसार रेकी कर मंजीत को गोली मारी गई है। मंजीत ज़मीन के कारोबार से जुड़ा था। इस कारण उसकी काफी लोगों से अदावत भी चल रही रही थी। आशंका जताई जा रही है कि कोई पुरानी रंजिश या जमीन विवाद के कारण मंजीत की हत्या का कारण हो सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गयी है।
ये भी पढ़िए…..
शराब घोटाला मामले में रायपुर मिनार बार के मालिक के घर और ठिकानों पर ईडी की दबिश