पलामू। नावाजयपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है। जिसके सिर में गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि नीरज कुमार रिम्स में पहले काम करते थे। पिछले कई महीनों से जमीन विवाद के कारण अपने घर पर रह रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किन कारणों से नीरज की हत्या की गई है। हालांकि कुछ लोग इसे जमीन विवाद में की गई हत्या बता रहे हैं।