कोडरमा। छठ पर डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह पंचायत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि रामदेव पासवान ने जमकर ठुमके लगाए। इसका वीडियाे स्थानीय स्तर पर बहुत तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो छठ पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गानों पर डांस करते दिखे।
मामला छठ पूजा के समापन के मौके पर मसनोडीह छठ घाट के समीप आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का है। जिसमें पूर्व मुखिया को आमंत्रण किया गया था। कार्यक्रम के नाम पर अश्लील गाने बजाया गए और पूर्व मुखिया डांसरों के साथ जमकर ठुमके लगाते रहे।