बलरामपुर। जिले में दीपावली त्यौहार के सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा बलरामपुर रामानुजगंज जिले के विभिन्न हॉटलों में छापेमारी करते हुए सैंपल कलेक्शन किया गया और जांच के लिए भेजा गया है.
खाद्य एवं औषधि विभाग के द्वारा राजपुर के पांडेय होटल से खोवा राजवाड़े होटल से छेना रसगुल्ला गुप्ता होटल से नमकीन शंकरगढ़ के प्रिया होटल से जलेबी बिकानेर स्वीट्स से पेंडा़ वाड्रफनगर में दीपक होटल से बालूशाही राधा होटल से बेसन लड्डू और शंभू होटल से समोसे का सैंपल लिया गया है और जांच के लिए भेजा गया है.
होटल संचालकों को साफ-सफाई रखने की समझाइश दी गई है. सीएमएचओ डॉ बसंत सिंह के निर्देश पर संपूर्ण कार्रवाई मेंखाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा नमूना सहायक रविकांत गुप्ता मौजूद रहे.