हजारीबाग : हजारीबाग जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में जिला प्रशासन ने बुधवार को छापेमारी कर पांच पेन ड्राइव और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद हुए हैं. छापेमारी दिन के तीन बजे प्रारंभ हुई और संध्या करीब सात बजे समाप्त हुई. उपायुक्त नैंसी सहाय के नेतृत्व में एसपी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी पूरे दल बल के साथ छापेमारी के लिए पहुंचे थे.
उपायुक्त ने बताया कि बरामद पेन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर जेल प्रशासन से जवाब मांगा गया है. वहीं बरामद पेन ड्राइव की जांच की जाएगी. छापेमारी में मोबाइल कैमरा के कुछ सामान मिले हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि छापेमारी की सूचना लीक हो गई. बावजूद इसके जेपी कारा से पेन ड्राइव की बरामदगी कई सवाल खड़ा कर रहा है. छापेमारी को लेकर जेपी कारा में हड़कंप मचा रहा. इस बाबत बताया जाता है जेल से फोन के माध्यम से धमकी सहित अन्य शिकायत प्राप्त हो रहे थे. शिकायत के आलोक में छापेमारी की गई।
छापेमारी के लिए बनाई गई थीं 10 टीमें
जेपी केंद्रीय कारा में छापेमारी के लिए 10 टीमों का गठन किया गया था. जांच में विभिन्न सेल से बरामद वस्तुओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.