पाकुड़। झारखंड की पाकुड़ पुलिस ने बेलपहाड़ी स्थित खदान विवाद में हुई फायरिंग और मारपीट के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पाकुड़ द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की गई। पाकुड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दयानंद आजाद ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पाकुड़ जिला के बेलपहाड़ी गांव में खदान संचालन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में मनोहर यादव और अन्य स्थानीय ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने लाठी-डंडे और हथियारों से हमला करने के साथ-साथ फायरिंग भी की। घटना के संबंध में हिरणपुर थाना कांड संख्या (105/25) दर्ज किया गया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धाराएं भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक ने मामले के उद्भेदन के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) एवं छापेमारी टीम का गठन किया। छापेमारी दल ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में उनसारूल शेख उर्फ अरूण (22 ) और दिलवर हुसैन (26)शामिल है। दोनों पाकुड़ के ही निवासी हैं। हिरणपुर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में अनुसंधानकर्ता गोपाल कुमार महतो, गौरी शंकर प्रसाद, गौतम कुमार, संजीव कुमार झा (तकनीकी शाखा), दिलीप कुमार, किशोर कुमार टुडू, सनातन मांझी, सुरेश उरांव और रिजर्व गार्डों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए है।
ये भी पढ़िए…….

