रांची। घाटशिला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल किए गए एआई-जनित फर्जी पोस्ट के मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है। घाटशिला थाने में कांड संख्या 75/2025 के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया गया है कि इन पोस्ट्स के जरिए बाबूलाल सोरेन की छवि धूमिल करने और मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश की गई। स्वयं सोरेन ने इसे एक “सोची-समझी साजिश” बताया, जिसका उद्देश्य जनता में बढ़ते उनके समर्थन को रोकना है। इस मामले पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

पार्टी प्रवक्ता अजय साह ने शनिवार को कहा कि घाटशिला में अपनी हार को भांपकर झामुमो अब फर्जीवाड़े का सहारा ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) आईटी सेल और उससे जुड़े फर्जी हैंडल्स के माध्यम से निरंतर दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है।
अजय साह ने कहा कि झामुमो सरकार का छह साल का खराब प्रदर्शन जनता देख चुकी है, इसलिए अब वे एआई जनरेटेड झूठ का सहारा लेकर चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि फर्जी कंटेंट बनाने और प्रसारित करने वालों की शीघ्र पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए और सभी भ्रामक पोस्ट्स को तुरंत हटाया जाए।
उन्होंने ने कहा कि सच्चाई और सेवा की राजनीति के आगे नकारात्मकता की कोई जगह नहीं है। जनता बाबूलाल सोरेन के साथ मजबूती से खड़ी है और यही झामुमो की बौखलाहट का सबसे बड़ा कारण है।
ये भी पढ़िए…………

