बलरामपुर। जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर के विभिन्न पंचायतों के किसानों ने आज गुरुवार को जिलाधीश को ज्ञापन सौप कर राज्य के बाहर किसान भ्रमण याेजना की राशि जारी कराने का आग्रह किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पशुपालन विभाग के द्वारा राज्य के बाहर किसान भ्रमण योजना के तहत हम सभी का चयन वर्ष 2024-25 में राज्य के बाहर भ्रमण कराने हेतु किया गया है। परंतु अभी तक हम सभी को भ्रमण योजना का लाभ नहीं मिल सका है। विकासखंड के प्रभारी अधिकारी से भ्रमण के बारे में जब पूछा जाता है तो उनके द्वारा बताया गया कि सिर्फ विकासखंड राजपुर को ही राशि प्रदाय की गई है, हमको जिला से राशि ना मिलने के कारण भ्रमण कराना संभव नहीं है। जिला द्वारा राशि प्रदाय करने पर ही भ्रमण करा पाएंगे।
आगे कहा गया है कि, हम किसानों में से कई किसानों के द्वारा इस संबंध में पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी डॉ तनवीर अहमद से बात भी की गई तो उन्होंने दीपावली के पहले अनिवार्य रूप से राशि विकासखंड प्रभारी अधिकारी को देने कही थी। लेकिन अभी तक राशि नहीं दी गई, जिससे राज्य सरकार की किसान भ्रमण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने जिलाधीश से पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी से किसान भ्रमण की राशि जारी करवाने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़िए………….