
रांची। राजधानी रांची में बीते 13 दिनों से लापता मासूम भाई-बहन के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी खटाल से 2 जनवरी को लापता हुए अंश कुमार और अंशिका कुमारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। दोनों बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर क्षेत्र से सुरक्षित निकाला गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मामले से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने दोनों बच्चों की सुरक्षित बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह सफलता सुनियोजित अभियान और सतत निगरानी का परिणाम है। बच्चों की तलाश को लेकर पुलिस ने हर संभावित पहलू पर गंभीरता से काम किया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रांची पुलिस ने बच्चों से संबंधित सूचना देने वाले के लिए इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर दो लाख रुपये किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने गंतव्य केयर फाउंडेशन नामक एनजीओ के सहयोग से व्यापक पोस्टर अभियान भी चलाया, ताकि आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
तकनीकी जांच से मिला सुराग
एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। इस दौरान 5000 से अधिक मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल्स और लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई। लगातार विश्लेषण और स्थानीय इनपुट के बाद पुलिस को बच्चों के चितरपुर में होने की पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि 2 जनवरी की दोपहर लगभग तीन बजे दोनों भाई-बहन घर से आवश्यक सामान लेने निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद धुर्वा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
लगातार कई दिनों तक बच्चों का पता नहीं चलने से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए थे। मामला बढ़ने पर रविवार को धुर्वा क्षेत्र में बंद भी देखा गया।
फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बच्चों को किस उद्देश्य से ले जाया गया था तथा इस घटना के पीछे किसी संगठित गिरोह की भूमिका तो नहीं है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रही और इसी के तहत लगातार कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़िए……..
मकर संक्रांति को लेकर स्थिति स्पष्ट: सूर्य गोचर 14 को, उदया तिथि से पर्व 15 जनवरी को
