
पूर्वी सिंहभूम। मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर एक में बिजली व्यवस्था की बदहाली सामने आई है। आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने और क्षेत्र को नगर निगम का दर्जा मिलने के बावजूद यहां आज भी बांस के खंभों के सहारे बिजली के तार दौड़ रहे हैं। यह न केवल बिजली आपूर्ति को बार-बार बाधित कर रहा है, बल्कि किसी भी समय बड़े हादसे का कारण भी बन सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग एक वर्ष पूर्व बिजली विभाग द्वारा बांस के सहारे अस्थायी रूप से बिजली कनेक्शन दिया गया था। नए कनेक्शन के लिए सरकार की ओर से निर्धारित पूरी राशि उपभोक्ताओं ने जमा की थी। उस समय विभाग की ओर से भरोसा दिलाया गया था कि एक से दो महीने के भीतर सीमेंट के स्थायी पोल लगा दिए जाएंगे, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। हल्की हवा या बारिश में लाइन बार-बार बाधित हो जाती है और हमेशा यह भय बना रहता है कि कहीं बांस का खंभा गिर न जाए और लोग करंट की चपेट में न आ जाएं।
इस गंभीर स्थिति से अवगत कराने के लिए स्थानीय लोगों ने मंगलवार को भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को मौके पर बुलाया। स्थिति का जायजा लेने के बाद विकास सिंह ने वहीं से बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और महाप्रबंधक से दूरभाष पर बात की। उन्होंने बांस के खंभों में दौड़ रहे बिजली तारों के फोटो और वीडियो साझा करते हुए तत्काल स्थायी समाधान की मांग की। विकास सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द बांस के खंभे हटाकर सीमेंट के पोल नहीं लगाए गए, तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बिजली विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर विकास सिंह के साथ राजेश साहू, दुर्गा दत्ता, संदीप शर्मा, चंदन प्रसाद, पिंकी देवी, संगीता देवी, मुकेश गुप्ता, रीता देवी, रेणु देवी, सुनील कुमार, सीता देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे, जिन्होंने एक स्वर में जल्द से जल्द स्थायी बिजली व्यवस्था की मांग की।
ये भी पढ़िए………….
टाटा स्टील में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, 674 लोग बने शिकार
