रांची। विद्युत शक्ति उपकेंद्र पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफार्मर से संबंधित रखरखाव का काम बुधवार को किया जाएगा। इसके चलते कई फीडरों की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बाधित रहेगी। रांची के जिन फीडरों में बिजली व्यगवस्थां बाधित होगी। उनमें 11 केवी बसारटोली, 11 केवी मेन रोड, 11 केवी चर्च रोड, 11 केवी सुजाता, 11 केवी पत्थलकुदवा शामिल है।
उपर्युक्ता फीडरों में बिजली काटे जाने से मेन रोड के कई इलाकों में तीन घंटों तक बिजली नहीं रहेगी। मेन रोड के जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी उनमें सुजाता क्षेत्र, कर्बला चौक क्षेत्र, गोस्सनर कॉलेज, सीरमटोली, फतउल्लाेह रोड, होटल रेडिसन ब्लू, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी सहित अन्य, इलाकों में तीन घंटों तक बिजली सेवा बाधित रहेगी।
इस संबंध में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपने बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य उक्त समय से पहले पूर्ण कर लें।
ये भी पढ़िए……..
Koderma : ऑनलाइन गेम की लत से 1.72 लाख गवाने वाला नाबालिग घर से लापता