बोकारो : बोकारो में अचानक आठ दुकानों में आग लग गयी। घटना बोकारो के सेक्टर-6 की है। दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी ? इसकी पुख्ता जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि बारातियों के पटाखे की वजह से यह आग लगी है। दमकल को जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। दुकानदारों के अनुसार इस आग लगी में लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
दुकान का सामान और पैसा दोनों जलकर राख
आग सबसे पहले सड़क किनारे की झोपड़ी में लगी। धीरे- धीरे आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानदार लाखों का नुकसान होने से परेशान हैं। इस घटना में 10 लाख रुपए से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया। इसमें श्रृंगार की दुकान चलाने वाली रोशनी ने बताया कि रात में ही दुकान में 9000 रुपयए कैश रखा था। दुकान के सामान के साथ पैसे भी जल गये। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें देर रात लगभग 1 बजे मिली। तब तक आग ने कई दुकानों अपनी चपेट में ले लिया था।
सरकार से मदद की गुहार
आग लगी की घटना से कुछ देर पहले बाराती पटाखा फोड़ते हुए इस रास्ते से गुजरे थे। पटाखे की चिंगारी से झोपड़ी वाली दुकानों में आग लगी है और आग फैल गयी। दुकानदारो ने कहा, हमारे पूरे परिवार की रोजी रोटी पर संकट आ गया है। हमने अपनी पूंजी गंवा दी। हम इससे कमाई करते थे तो पूरा परिवार चलता था। सरकार से आग्रह है कि हमारी मदद करे ताकि हम दोबारा अपने पैरों पर खड़ा हो सकें और परिवार चला सकें।