रांची: झारखंड में ईडी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधानसभा से विधायक प्रदीप यादव के साथ-साथ राज्य के 12 जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है। मंगलवार को टीम ने एक साथ इन ठिकानों पर छापेमारी की है।
जमीन घोटाला मामले को लेकर बिल्डर शिवकुमार के ठिकानों पर ईडी का छापा
ईडी ने होम रोड में रहने वाले बिल्डर शिवकुमार के ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंची है। जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी की टीम शिवकुमार के ठिकाने पर छापा मारा है। विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों पर ईडी के पहले आय़कर विभाग ने छापेमारी की थी। रेड बीते 4 नवंबर 2022 को आयकर विभाग की टीम ने की थी। उस वक्त भी प्रदीप यादव ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था। इस बार ईडी ने विधायक के ठिकानों पर छापा मारा है। अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान विधायक की तरफ से नहीं आया है और ना ही ईडी ने इस रेड को लेकर कोई बयान जारी किया है।
दुमका में भी दी दस्तक
ईडी की टीम ने दुमका में भी दस्तक दी है। यह छापेमारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दो बड़े कांट्रैक्टर के घर चल रही है। जिनके नाम अजय कुमार झा उर्फ मिकी और विनोद लाल है। जांच एजेंसी इनके यहां कागजात खंगाल रही है।कांट्रैक्टर विनोद कुमार लाल नगर परिषद दुमका के निवर्तमान उपाध्यक्ष हैं। वहीं अजय कुमार झा की पत्नी श्वेता झा अध्यक्ष रह चुकी हैं।
प्रदीप यादव के कई करीबी ईडी के रडार पर
प्रदीप यादव के कई करीबी लोग भी ईडी की रडार पर है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में यह छापेमारी कर रही है। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के करीबियों के यहां छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बीते 4 नवंबर 2022 को आयकर विभाग की टीम की रेड के बाद एक रिपोर्ट तैयार की गयी थी। यही रिपोर्ट ईडी को भेजा गया जिसके आधार पर ईडी ने आज यह छापेमारी की है।
इससे पूर्व आयकर विभाग ने की थी छापेमारी
आयकर विभाग ने बीते वर्ष 4 नवंबर 2022 को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आईटी ने प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित आवास और अनूप सिंह के बेरमो और रांची स्थित सरकारी आवास में छापेमारी की थी। इस रेड में कई लोग निशाने पर हैं। बताया जा रहा है कि ईडी प्रदीप यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे इंतजार और पूरी तैयारी के साथ आयी है।
ये भी पढ़िए….
Balrampur: ऐबीवीपी ने पीएससी चेयरमैन सोनवानी की शवयात्रा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन