धनबाद। धनबाद के कोयला कारोबारियों के खिलाफ शनिवार को दूसरे दिन भी ईडी की छापेमारी जारी है। शुक्रवार को धनबाद के 18 जगहों पर ईडी टीम की ओर से छापेमारी के बाद शनिवार को ईडी की टीम 15 गाड़ियों पर सवार होकर धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित तेतुलिया में कोयला कारोबारी अनिल गोयल के कोयला भट्ठे पर पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को धनबाद में देर रात तक चली छापेमारी में ईडी की टीम ने कोयला कारोबारी अनिल गोयल के टिकियापाड़ा स्थित कार्यालय पर भी दबिश दी थी। वहीं आज ईडी के दर्जनों अधिकारी 15 वाहनों पर सवार होकर अनिल गोयल के कोयला भट्ठे पर पहुंची है। जहां बड़े पैमाने पर छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़िए…….
सदर अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, मरांडी के तीखे सवालों से सरकार घिरी

