रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जांच के दौरान सत्ता के आला नेताओं के करीबी रहे विनोद सिंह का व्हाट्सएप चैट हाथ लगा है। इसमें कई खुलासे होने की संभावना है। किसी को डीसी तो किसी को डीडीसी बनाने का आफर दिया गया है। इतना ही नहीं इसके लिए डिमांड भी की गई है। इससे साफ है कि बिनोद सिंह आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग भी करवा रहा था।
ED को जो चैट हाथ लगा है वह जून 2020 का है। चैट में कोई रिप्लाई नहीं मिला है। बताया गया है कि विनोद सिंह के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ईडी को जेएसएससी की नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी मिली है।
ED: जानिए क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि छह फरवरी को ED ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह को ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था। दस्तावेजों की जांच और पूछताछ करने के बाद ईडी ने उन्हें वापस भेज दिया था। बताया जा रहा है कि आर्किटेक्ट विनोद सिंह सत्ता शीर्ष के करीबी है। इस साल तीन जनवरी को आर्किटेक्ट विनोद सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद 15 जनवरी को ईडी ने विनोद सिंह को एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे।
ये भी पढ़िए…………..
Naxalites Attack: पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक घायल