रांची (ED Action)। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित 8.5 एकड़ बड़गाईं अंचल की जमीन दखल के मामले में बड़गाईं अंचल के राजस्व निरीक्षक (हल्का कर्मचारी) भानु प्रताप प्रसाद को चार दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी कोर्ट में पेश किया।
ED Action: भानु प्रताप ईडी के चार दिन के रिमांड पर
इस दौरान ईडी की ओर से पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए फिर से सात दिनों की रिमांड में लेने का आग्रह किया गया। इसका भानु के अधिवक्ता ने विरोध किया। ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार की बहस सुनने के बाद ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने शुक्रवार को भानु से चार दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति ईडी को दे दी है। (ED Action) ईडी की टीम भानु को अपने साथ लेकर ईडी कार्यालय रवाना हो गयी। पेशी से पहले भानु का मेडिकल ईडी ने कराया।
ईडी की अब तक की जांच में यह पता चला है कि भानु प्रताप ने बरियातू में 8.5 एकड़ जमीन सहित अवैध रूप से संपत्ति हासिल करने में हेमंत सोरेन की सहायता की है। (ED Action) पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।
ये भी पढ़िए…….
Jharkhand High Court से 2009 के एक मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को मिली राहत