दुमका (Dumka Crime News)। दुमका जिले में एक बार फिर सनकी प्रेमी ने प्रेमिका और उसकी मां पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। घटना मसलिया थाना क्षेत्र स्थित सीतासाल की है।
बताया जताा है कि सुनीराम किस्कू नामक एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका मेरिका हेंब्रम को अपने घर चलने की ज़िद करने लगा। इस प्रपोजल को प्रेमिका नहीं मानी तो सोमवार की देर रात प्रेमी घर पहुंच दोनों पर पेट्रोल डाल आग लगी दी। प्रेमिका मेरिका अपनी मां बड़की मुर्मू के साथ सो रही थी। (Dumka Crime News) दोनों आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। गंभीर हालत में दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Dumka Crime News: आरोपी गिरफ्तार
वहीं मसलिया थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सुनीराम किस्कू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनीराम किस्कू दो सप्ताह पहले प्रेमिका को वापस ले जाने आया तो उसने साथ जाने से इंकार कर दिया। परिजनों के अनुसार साथ जाने से मना करने पर सुनीराम ने जान से मारने की धमकी दी थी। (Dumka Crime News) उसके बाद वह चला गया। फिर सोमवार रात पहुंचकर घटना को अंजाम दिया। ट्रेनी डीएसपी आकाश भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार सुनीराम ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार सीतासाल गांव की रहने वाली मेरिका हेंब्रम की शादी बगल के ही सुपाईडीह गांव में हुई थी, जिसमें उसे एक पुत्र और पुत्री भी हुई। मेरिका के पति की बीमारी से मौत हो जाने के बाद दोनों बच्चों को ससुराल में ही छोड़ वापस अपने मां के घर सीतासाल गांव आ गई। (Dumka Crime News) काम धाम के सिलसिले में मेरिका केरल पहुंची वहां चाय बगान में काम के दौरान असम के बोगाईगांव निवासी सुनीराम किस्कू के साथ जान पहचान है।
दोनों के बीच हुए जान पहचान प्रेम प्रसंग में बदल गया। सुनीराम प्रेमिका को अपने साथ असम स्थित घर ले गया, जहां उसे पता चला कि उसका प्रेमी पहले से शादीशुदा है। (Dumka Crime News) इसके बाद वापस दुमका लौट गई। दुबारा जब प्रेमी लेने पहुंचा, तो यह कहते हुए साथ जाने इंकार कर दी कि वह पहले से शादीशुदा है। इसके बाद प्रेमी घटना को अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में दुमका में पेट्रोल कांड की तीन घटना घटनाएं हुई थीं, जिसमें तीन युवतियों की मौत हुई थी। पहली घटना नगर थाना क्षेत्र की थी, दूसरी जरमुंडी थाना क्षेत्र जबकि तीसरी घटना गोपीकान्दर थाना क्षेत्र की थी। इन तीनों मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। (Dumka Crime News) वर्तमान में तीनों मामला न्यायिक प्रक्रिया के अधीन है।
ये भी पढ़िए………..