हजारीबाग, ऑफबीट संवाददाता : रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग का प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि यहां अनुशासन के साथ विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे. विनोबाभावे विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करना उनकी प्राथमिकता होगी. प्रभारी कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों से कहा कि वैश्विक महामारी कोविड के बाद अब तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम की गतिविधियों को संचालित कर छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करने का लक्ष्य सभी के सहयोग से प्राप्त करना है. साथ ही कहा कि विभावि अंतर्गत पांच जिलों के संबद्ध सभी महाविद्यालयों में विषयवार शिक्षक-छात्र के अनुपात को प्रावधान के मुताबिक करने के लिए मानव संसाधन विभाग एवं राजभवन की अनुमति से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही विश्वविद्यालय में व्याप्त शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़िए…..
अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर में 144 हथियार सरेंडर, इनमें हाईटेक राइफल्स और ग्रेनेड