कोडरमा, अरुण सूद। उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त महोदय ने पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय पर हुई कार्रवाई की समीक्षा किए। तत्पश्चात जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अप्रैल महीने में सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बताया गया। उपायुक्त महोदय ने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित जानकारी लेते हुए कहा कि वैसे वाहन जिनको मोटिफाई करके वाहन का बाहर हिस्सा निकाल देते हैं, वैसे वाहनों की जांच करते हुए जुर्माना लगाना सुनिश्चित करेंगे। नगर पंचायत कोडरमा अंतर्गत ऑटो स्टैंड स्थापित करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
उपायुक्त ने हिट एंड रन मामले को निष्पादन करने की बात कही। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिये। बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलायें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त महोदय ने लोहासिकर नदी के पास वाले मोड़ को सीधा करने का निर्देश दिया ताकि दुर्घटना की संभावनाओं को रोका जा सके।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा व अन्य उपस्थित रहे।