हजारीबाग : स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी व उनके सफल संचालन के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ चर्चा करते हुए कोविड के बढ़ते आशंका के मद्देनजर उन्होंने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के वर्तमान स्थिति से अवगत हुईं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैश्विक स्तर पर कोविड के प्रसार की संभावना जाहिर की है तथा कोविड की रोकथाम के लिए सरकार के जरूरी गाइडलाइन को पालन करने बात कही है.
इसी बाबत उपायुक्त ने जिले के स्वास्थ्य सेवाओं तथा जरूरी संसाधनों को एहतियातन क्रियाशील अवस्था में रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन वर्तमान संसाधनों यथा : सभी जरूरी उपकरण, बेड, दवा, ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, मेडिकल किट, कोविड जांच, टीकाकरण आदि का आकलन कर समुचित इंतजाम कर अलर्ट मोड में रखें. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले की परिस्थिति सामान्य है, लेकिन पूर्व के अनुभवों को दृष्टिगत रखते हुए अगर ससमय तैयारी और बेहतर को-ऑर्डिनेशन रखें, तो हर परिस्थिति से निबटा जा सकता है.
मौके पर उन्होंने अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिविल सर्जन को ड्राई रन चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कोविड टेस्टिंग तथा उनके आंकड़ों का त्रुटिरहित संकलन प्रणाली को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने सरकार की ओर से जारी हर दिशा निर्देश का पालन करने तथा जिला प्रशासन को हर समस्यायों को संज्ञान में देने के बात कही. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन हर प्रकार के सहयोग के लिए हमेशा आगे रहेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन, सभी एमओआईसी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी समेत कई लोग मौजूद थे.