बलरामपुर। रामानुजगंज शहर की सीमा से लगे हुए पलटन घाट के पास कन्हर नदी के तट पर स्थित शिवलिंग में भी छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्य झारखंड से भी बड़ी संख्या में भगवान शिव के भक्त अपने अराध्य का दर्शन-पूजन एवं जलाभिषेक करने पहुंचे.
विश्व हिंदू परिषद के द्वारा यहां महाशिवरात्रि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष सिंह ने यहां सीढ़ी निर्माण करने और इस पवित्र स्थल को विकसित करने एवं मंदिर का निर्माण करने की मांग की है. यहां नगर के अन्य युवाओं के सहयोग से भव्य भंडारा का वितरण किया गया.
ये भी पढ़िए…..
ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा महिला सशक्तिकरण की थीम पर आयोजित किया गया कार्यक्रम