बलरामपुर। जिले के सनवाल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरपान गांव में तीन दिनों से लापता मनराज पंडो (25 वर्ष) का शव पेड़ से लटका मिला। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके बाद सनवाल थाना को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनराज पंडो (25 वर्ष) पीपरपान निवासी प्रतिदिन शराब के नशे में रहता था। करीब पांच वर्षों से उसे टीबी रोग भी था। बीते बुधवार को भी उसने बाजार से शराब पीकर घर आया। परिजनों ने समझाया कि शराब पीना बंद करो वरना टीबी ठीक नहीं होगा। इसके बाद गुस्साए मनराज घर से निकल गया।
तीन दिन बाद पेड़ से लटका मिला शव
इधर, पूरे घरवाले उसे खोजने में लग गए। शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे मनराज की पत्नी को घर के करीब चिलबिल के पेड़ से लटका हुआ शव मिला। परिजनों ने इसकी जानकारी सनवाल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
इस पूरे मामले में सनवाल थाना के एसआई नवलकिशोर दुबे ने बताया कि, पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई कर ली गई है। शव को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। पीएम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए………..