हजारीबाग : डीएवी हजारीबाग के छात्रों ने फिर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर इतिहास रचा है. भारतीय कला संस्कृति और इतिहास से साक्षात्कार कराने और उनके प्रति रुचि जागृत करने के लिए इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज ( इंटेक) द्वारा दिल्ली में आयोजित क्विज में डीएवी हजारीबाग की टीम द्वितीय स्थान लाकर उपविजेता का खिताब जीता. इस क्विज में डिस्ट्रिक्ट लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक की प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 1600 स्कूलों ने भाग लिया. डिस्ट्रिक्ट से स्टेट और स्टेट से नेशनल राउंड के लिए उन्हीं टीमों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने प्रत्येक राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
इस नेशनल राउंड की क्विज में देश के 21 राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, बिहार, एनसीआर , झारखंड और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस क्विज में बनारस, यूपी की टीम 75 अंकों के साथ विजेता घोषित की गई, जबकि डीएवी हजारीबाग, झारखंड की टीम 70 अंकों के साथ उपविजेता घोषित हुई. डीएवी की क्विज टीम का प्रतिनिधित्व हार्दिक और शुभम ने किया.
इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि क्विज हमें सीखने की ललक पैदा करता है और यह निरंतर अभ्यास का विषय है. उन्होंने बच्चों को समय नियोजन के साथ प्रतिदिन इसके लिए तैयारी करने को कहा. प्राचार्य ने इस उपलब्धि का श्रेय बच्चों की मेहनत और मेंटर शिक्षकों के समर्पण को दिया. छात्रों की इस सफलता से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है. डीएवी झारखंड जोन डी की एआरओ उर्मिला सिंह, स्कूल के वाइस चेयरमैन दिनेश खंडेलवाल और प्रबंधक मनोज मिश्रा ने प्रतिभागी बच्चों को शुभकामना दी है.