
बलरामपुर। जिले के साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत को निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से जारी आदेश के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार में आयोजित समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने उनके कंधे पर स्टार लगाकर पदोन्नति की औपचारिक घोषणा की।
पदोन्नति के इस अवसर पर एएसपी ने शेखावत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, विभाग ने उनके समर्पण और उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते रहेंगे।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर भगत और डीएसपी हेडक्वार्टर प्रमोद किस्पोट्टा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में साइबर सेल की पूरी टीम सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।स्टार सेरेमनी के दौरान माहौल उत्साहपूर्ण रहा। सहकर्मियों ने पदोन्नत निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़िए…….
