बलरामपुर, (Cyber Security Campaign)। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित लरंगसाय पीजी कॉलेज में रामानुजगंज पुलिस के द्वारा आज शुक्रवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता, रामानुजगंज एसडीओपी बाजीलाल सिंह, कॉलेज की प्राचार्या और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विकाश गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, डिजिटल अरेस्ट और पैसे से जुड़े प्रलोभनों के विषय में सतर्क रहकर विचार करके ही कोई ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहिए। जितनी गति से आज के समय में टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है इसका दुष्प्रभाव भी लोगों को झेलना पड़ रहा है। भोले भाले लोगों के फ़ोन को हैक कर उनके अकाउंट को खाली कर दिया जा रहा है। साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।
थाना प्रभारी अजय साहू ने स्टूडेंट्स को जानकारी देते हुए बताया कि, हम सभी ने स्कूल में पढ़ा है वंडर ऑफ साइंस के बारे में। पहले एक जगह से दूसरे जगह तक सूचना पहुंचने में चिट्ठी का मदद लिया जाता था, जिसमें हफ्तों का समय लग जाता था। (Cyber Security Campaign) आपातकाल में सूचना पहुंचाने में काफी समस्या होती थी लेकिन आज साइंस इतना आगे बढ़ गया है कि अब बस एक कॉल के माध्यम से चंद सेकंड में सूचना एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंच जाता है। जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते है वैसे ही साइंस के भी गुण और दोष भी है।

रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि, जैसे जैसे साइनस विकसित हो रहा है वैसे ही इसका दुष्प्रयोग भी किया जा रहा है। (Cyber Security Campaign) साइबर ठग आम लोगों को अपनी बातों में उलझाकर ठगी का शिकार बनाते है। फिर वो चाहे एपीके के माध्यम से, डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से यह फिर फिशिंग लिंक के माध्यम से आपके मोबाइल को हैक किया जाता है। साइबर ठग मोबाइल फोन को हैक कर आपके खाते से पैसे उड़ा ले जाते है।
Cyber Security Campaign : फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930 पर करे शिकायत
उन्होंने कहा, साइबर क्राइम से बचने के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। कोई भी लिंक को क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी किसी को साझा न करें। (Cyber Security Campaign) यदि आपके साथ साइबर फ्रॉड हो तो इसका कंप्लेन जल्द से जल्द टोल फ्री नंबर 1930 में कंप्लेन रजिस्टर्ड करवाएं।
रामानुजगंज एसडीओपी बाजीलाल सिंह ने कहा कि, किसी देश को यदि बर्बाद करना हो तो वहां के नागरिकों को नशे का आदि बना दो। इससे पूरा देश बर्बाद हो जाएगा। (Cyber Security Campaign) नशा अपराध का मूल जड़ है। जितने भी अपराध होते है ज्यादातर नशे में उठाए गए गलत कदम को लेकर ही होते है। फिर चाहे वो सड़क हादसा हो, एक दूसरे के बीच मारपीट हो, नशा पूरा जीवन बर्बाद कर देता है। आप सभी विद्यार्थियों को यही कहना चाहूंगा कि आप सभी नशे का हमेशा विरोध करें। यह पूरा जीवन बर्बाद कर देता है।
मौके पर रामानुजगंज लरंगसाय कॉलेज की प्राचार्या रोस लिली बड़ा, रमेश कुमार खैरवार, एसबी यादव, योगेश कुमार, प्रिया जायसवाल, राजेंद्र विजयवाड़ जनभागीदारी समिति के सदस्य आकाश तिवारी सहित कॉलेज के शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।
ये भी पढ़िए………..
इतिहास के पन्नों में 29 अगस्त : “मेजर ध्यानचंद को सलाम, खेलों के संग फिटनेस का पैगाम”