रांची : राजधानी समेत झारखंड के कई शहरों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 18 से 21 मार्च तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 16 और 17 को भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी. झारखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि, वज्रपात के साथ- साथ तेज हवा और बारिश का अनुमान लगाया गया है.
हवा की रफ्तार होगी तेज, अभी और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अब हवा की रफ्तार औऱ तेज हो सकती है. पहले यह 30 से 40 किलोमीटर की थी अब इसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर के बीच हो सकती है. बारिश और बदलते मौसम का असर तापमान पर भी पड़ा है.
जमशेदपुर में पिछले दो दिनों में तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है. अगर 24 घंटे के दौरान जमशेदपुर में हुए मौसम के बदलाव को देखें तो 7.7 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. राजधानी रांची में बदलते मौसम का असर साफ नजर आया. आज शनिवार के दिन भी आसमान में बदल छाए है. वहीं रांची के तापमान में पिछले 24 घंटे में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.
अब जानते है कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
रांची में हुई बारिश का सीधा असर तापमान पर पड़ा है. राजधानी में 17 मार्च 2023 को 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबिक जमशेदपुर में 0.2 मीलीमीटर. मौसम विभाग के अनुसार 18 मार्च 2023 को रांची में बादल छाए रहेंगे, दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना भी जाहिर की गयी है. रविवार 19 मार्च को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
20 और 21 मार्च को भी होगी बारिश
20 और 21 मार्च को आसमान में बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है. मौसम केंद्र ने 18 मार्च से 21 मार्च तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में लोगों से ज्यादा सुरक्षित रहने की सलाह दी गयी है. सिमडेगा, गुमला सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है.
ये भी पढ़िए….
Jharkhand : मुख्यमंत्री ने झारनियोजन पोर्टल का किया उद्घाटन, 75 प्रतिशत स्थानीय को मिलेगी नौकरी