रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: आज पूरा समाज, अंग्रेजी शिक्षा, भौतिकवादी शिक्षा की ओर भाग रहा है। जिससे समाज में विघटन पैदा हो रहा है। लोग एक दूसरे की इज्जत करना भूल जा रहे है। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में शिशु मंदिर परिवार आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक शिक्षा भी प्रदान करता है। शिशु मंदिर परिवार का उद्देश्य है की अभिभावक को कम पैसों में अच्छी शिक्षा मिले और वह आगे समाज में जाकर अपने परिवार, अपने नगर और अपने जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें।
आज शिशु मंदिर के बच्चे कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, डॉक्टर सहित कई वरिष्ठ पदों पर विराजमान है। शिशु मंदिर का एक ही उद्देश्य है कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिया जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन के पश्चात बच्चों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ अशोक केसरी ने कहा कि आज हमारे यह नन्हे-मुन्ने नौनिहाल 200 में 195-199 अंक प्राप्त कर रहे हैं। मुझे खुशी इस बात की है कि बच्चे आगे भी अपना भविष्य उज्ज्वल करेंगे।
इस अवसर पर अजय केसरी, सुभाष केसरी, विद्यालय के प्राचार्य सहित बच्चे और अभिभावकगण मौजूद थे। इसी क्रम में शिशु मंदिर विद्यालय के विद्यार्थी आशा मणि, पिता जटाशंकर नागवंशी, प्रथम आने पर बधाई दी गई। कान्हा तिवारी, रिचा गौरव तिवारी नर्सरी में द्वितीय स्थान प्राप्त की, वही नर्सरी की अर्चना गुप्ता, धनंजय गुप्ता और उसके बाद चेक कक्षाओं में अंश कुमार चौबे 72.5 परसेंट लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यश कुमार भगत, पिता अनिल भगत द्वितीय स्थान प्राप्त किए। बलराम स्वरूप तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसके अगले क्लास में आशीष गुप्ता, पिता आलोक राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही हर भाग हर वर्ष की भांति अव्वल रहने वाली स्वाति राज पिता स्वर्गीय रवि शंकर मोदनवाल मात्र एक नंबर से पिछड़ गई और वह दूसरे स्थान पर रही। ओम कुशवाहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में कक्षा 1 में वेदांत अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल ने पहला स्थान, अस्तित्व कुमार चौबे पिता अजीत कुमार चौबे प्रथम स्थान, सत्यम गुप्ता पिता धनंजय कुमार गुप्ता द्वितीय स्थान, राम श्याम कुशवाहा पिता जयराम मेहता तृतीय स्थान,
वहीं दूसरी क्लास के लिए आराध्या शुक्ला पिता जयप्रकाश नारायण प्रथम स्थान, अर्पिता सिंह पिता कुमार सिंह प्रथम स्थान, स्वास्तिक अग्रवाल प्रकाश अग्रवाल द्वितीय स्थान, मयंक प्रजापति पिता जितेन प्रजापति प्रतिष्ठान।
वहीं दूसरी क्लास के लिए समृद्धि गुप्ता प्रथम स्थान, भावेश पटेल पिता हे राम पटेल द्वितीय स्थान, वैष्णवी कुशवाहा पिता राजेश कुशवाहा तृतीय स्थान, कक्षा चौथी के लिए शिवम गुप्ता पिता सुनील गुप्ता प्रथम स्थान वैष्णवी पिता मुकेश कुमार प्रतिष्ठान अनन्या तिवारी पिता गौरव तिवारी चित्र पांचवी कक्षा के लिए आराध्या गुप्ता पिता अमित गुप्ता प्रथम स्थान मानस अग्रवाल पिता प्रकाश अग्रवाल आदि का अनन्या को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़िए….
चुनावी खेला का हुआ आगाज, कांग्रेस पार्टी के मान सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की