हजारीबाग : डीएवी हजारीबाग प्री-प्राइमरी शाखा की ओर से शुक्रवार को क्रिसमस उत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने विविध मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. साथ ही सांता क्लाउज बन खुशियां बांटी. कार्यक्रम में सुपरवाइजरी प्रमुख संपा श्रीवास्तव एवं इंचार्ज प्राइमरी आलोक मुखर्जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए सुपरवाइजरी प्रमुख ने कहा कि विद्यालय में इस तरह का आयोजन बच्चों में सभी त्योहारों के प्रति प्रेम भावना जागृत करता है. क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रेम और खुशी का संदेश देता है. बच्चों को सेवा कार्य में भाग लेना चाहिए और दूसरों की मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम में एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने सांता क्लाउज रूप सज्जा एवं जिंगल बेल नृत्य की प्रस्तुति की. प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के बच्चों ने ईसा मसीह के जीवन का सजीव चित्रण संक्षिप्त नाटिका से किया. वहीं वॉकिंग विद जीसस गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया. भाषण और काव्य गायन में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन एवं मंच संचालन पिंकी एवं नेहा के किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गीतांजलि ,रीतू, शांति, फरजाना, अदिति एवं स्निग्धा आदि शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा.
Trending
- भुरभुरी नदी में डूबने से युवक की मौत
- जमीन विवाद में चला बम, दो घायल
- भारी बारिश से टूटा आहार का तटबंध, प्रखंड कार्यालय में घुसा पानी
- जर्जर सड़क को लेकर रामानुजगंज से बलरामपुर तक पैदल यात्रा, सीएम और मंत्री के फोटो पर किया जलाभिषेक
- बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर एनएसयूआई ने किया चक्का जाम, बीच सड़क रोपा धान
- रांची के कई थाना प्रभारियों का तबादला, रणविजय शर्मा बने लोअर बाजार थाना प्रभारी
- ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को हिरासत में लिया
- रांची में स्कूल भवन का छत गिरने से बुजुर्ग की मौत, दो घायल