
रांची : रांची के बड़ा तालाब में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई. कार में सवार तीन लोगो को पास से ही गुजर रहे तीन युवकों ने तालाब में कूद कर जान बचाई, जिसमे एक महिला, दो साल की बच्ची सहित व्यक्ति कार में मौजूद थे. जिन युवकों ने जान बचाई में उसमे मो. मोहसिन, मो. अरमान और मो. साजिद शामिल है बाद में अरमान ने अपने कार से महिला, बच्ची सहित व्यक्ति को उसके घर तक ले जाकर छोड़ दिया।
