हजारीबाग। एनसीसी 22 झारखंड बटालियन के तत्वावधान में सिलवार स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में एनसीसी का दस दिवसीय सातवांसंयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटी कैंप-7) संपन्न हो गया। 19 से 28 जून तक आयोजित इस शिविर के समापन समारोह में एनसीसी 22 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एंटनी हेनरी सेल्वम ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि कैडेट्स अनुशासन एवं समग्र विकास से जिम्मेदार नागरिक बनें। उन्होने प्रशिक्षण एवं अनुशासन को स्थापित कर शिविर की सफलता पर प्रकाश डाला।
कैडेट्स को अनुशासित एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में समग्र विकास, शारीरिक सहनशक्ति, मानसिक लचीलापन एवं नैतिक मूल्यों के महत्व को रेखांकित किया। कैडेट्स को अनुशासन एवं समय की पाबंदी को अपनी छात्र दिनचर्या में समाहित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कर्नल सेल्वम ने कैडेट्स से कहा कि जब भी उन्हें कुछ नया सीखने अथवा आजमाने का अवसर मिले तो वे उसका पहल करें। उन्होंने कहा की शिविरों में इस तरह के कई अनुभव कभी भी बर्बाद नहीं होते हैं, क्योंकि वे स्वतंत्र रूप से रहते हुए किसी के व्यक्तित्व, कौशल और समग्र विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।इस शिविर में समापन समारोह फायरिंग, क्विज ,स्पोर्ट्स एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं शिविर में योगदान के लिए पदक से सम्मानित किया गया। कर्नल सेल्वम ने एएनओ, आर्मी पीआई स्टाफ, जीसीआई एवं जीसीए के बहुमूल्य योगदान को सराहते हुए उनके अटूट समर्पण, समर्थन एवं सक्रिय सहयोग के लिए प्रशंसा के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
इसे भी पढ़िए:
हजारीबाग के लाल मनीष जायसवाल : एक साल का सांसद कार्यकाल : बेमिसाल