रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज बुधवार काे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में 11 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। इसमें सरकारी कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ते के भुगतान पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी मंथन किया जा सकता है।
बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की भी संभावना है। नगर निगम के महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली तथा मतपत्र मतपेटियों के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है। बैठक में प्रदेश में बारिश की स्थिति और खाद की उपलब्धता के साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान ख़रीद की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की जा सकती है।
ये भी पढ़िए…….
अनिल यादव हत्याकांड के आराेपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गिरिडीह में सड़क जाम