कोडरमा (अरुण सूद)। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि झारखण्ड विधानसभा में मतलबपरस्त गठबंधन की झूठी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट, उनकी आदत के अनुरूप झूठ का एक पुलिंदा है। सरकार को हवा हवाई वादे करने से पूर्व यह स्पष्ट करना चाहिए कि पिछले बजट में चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रावधानित राशि और विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई राशि का अधिकांश अबतक खर्च क्यों नहीं हो पाया। जिस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया गया एक भी वादा नहीं निभाया उस सरकार से किसी प्रकार की सकारात्मकता की उम्मीद करना ही बेकार है।
झारखण्ड सरकार ने बजट के माध्यम से एक बार फिर राज्य के गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों, युवाओं और महिलाओं को ठगा है, केवल सब्जबाग दिखाए हैं। बजट में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि का सर्वथा अभाव है। उद्योग – व्यापार की गतिविधियां बढ़ाने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। युवाओं को रोजगार देने या उन्हें स्व रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने का कोई प्रयास बजट में नहीं दिखता। कृषि और कृषकों के हित का कोई प्रावधान बजट में नहीं है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने या राज्यहित में उनकी उद्यमशीलता के सदुपयोग का कोई ठोस इरादा भी बजट में नहीं है।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बजट के नाम पर केवल आंकड़ों की बाजीगरी करने की कोशिश की गई है और उसमें भी इनका छल कई जगहों पर प्रकट हो जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने ढर्रे पर चलते हुए यह सरकार केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का नाम और लेबल बदलकर वाहवाही लूटने की कोशिश करेगी। जनता भी इस सरकार से किसी अच्छे नतीजे की उम्मीद छोड़ चुकी है और आज विधानसभा में पेश बजट ने जनता की निराशा को और बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़िए….