मुंबई: फरहान अख्तर ने डॉन-3 की अनाउंसमेंट कर दी है। हालांकि इस बार फिल्म में शाहरुख खान नहीं होंगे। फरहान ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। फरहान ने लिखा कि उन्होंने शाहरुख के साथ डॉन सीरीज की दो फिल्मों में काम किया। ये दोनों फिल्में उनके दिल के काफी ज्यादा करीब हैं। अब वे डॉन की लिगेसी को नए एक्टर के साथ आगे ले जाना चाहते हैं। हालांकि डॉन-3 में लीड एक्टर कौन होगा, फरहान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
वैसे ज्यादातर उम्मीद है कि रणवीर सिंह, शाहरुख खान को रिप्लेस करेंगे। हालांकि फैंस को फरहान का यह निर्णय समझ नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर बिना शाहरुख खान के डॉन की कल्पना नहीं कर पा रहे हैं।फरहान ने एक लंबा चौड़ा नोट शेयर कर लिखा- 1978 में सलीम-जावेद ने एक कैरेक्टर बनाया। मिस्टर बच्चन ने उस कैरेक्टर को बखूबी निभाया। फिल्म को थिएटर्स में देखने भारी भीड़ उमड़ी। इस कैरेक्टर का नाम था ‘डॉन’
2006 में डॉन की कहानी की फिर से कल्पना की गई। इसे शाहरुख खान ने बड़ी नजाकत के साथ पेश किया। राइटर और डायरेक्टर होने के नाते, मैंने इन दोनों फिल्मों को बनाते वक्त काफी एंजॉय किया। शाहरुख खान के साथ दोनों फिल्मों में काम करना मेरे दिल के हमेशा करीब रहेगा।
अब डॉन की लिगेसी को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। इसके साथ एक ऐसा एक्टर जुड़ने वाला है, जिसके टैलेंट और वर्सटैलिटी को मैं एडमायर करता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप उसे भी वहीं प्यार देंगे जो आपने मिस्टर बच्चन और शाहरुख खान को दी है। 2025 में डॉन के नए युग की शुरुआत होगी।
फैंस ने कहा- शाहरुख नहीं तो डॉन नहीं
कई दिन से यह कयास लगाए जा रहे थे कि डॉन की अगली सीरीज में शाहरुख खान नहीं होंगे। अब फरहान ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। हालांकि फैंस इस खबर को पचा नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि डॉन में शाहरुख खान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।
ये भी पढ़िए….