मुंबई, काली दास पांडेय। बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक में दिलों पर राज किया है। उनकी चंचल अदा, एक मिलियन डॉलर की मुस्कान और घुंघराले बालों ने लाखों बॉलीवुड प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था और उनका ऐसा करना अब भी जारी है। वह ‘आवारा बाप’ ‘तेज़ाब’ ‘हम आपके हैं कौन’, ‘देवदास’, ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों से फेमस हुईं। माधुरी अपने परिवार और खासकर अपनी मां के साथ एक खास रिश्ता शेयर करती हैं। आज यानी 12 मार्च को सुबह के लगभग 8 बजे माधुरी की मां स्नेहलता दीक्षित का निधन हो गया। उनकी मां 90 साल की थीं।
ये भी पढ़िए….