बलरामपुर, विष्णु पांडेय। बांग्लादेश में हो रहे सनातनियों पर अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को बलरामपुर में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद करो, सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करो आदि नारों से आक्रोश एवं गुस्सा व्यक्त किया। आक्रोश रैली बलरामपुर बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के ललन कुशवाहा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है। माताओं एवं बहनों का सरेआम बलात्कार किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में आक्रोश रैली निकाली गई है। हम भारत साकार से मांग करते है कि हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार को रोका जाए, इसी मांग को लेकर हम बलरामपुर जिले के हिंदू संगठन एकजुट होकर आक्रोश रैली निकाले है।
आगे उन्होंने कहा, हम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप रहे है और भारत सरकार से मांग करते है कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को 24 घंटे के अंदर रोक जाए और हमारे संत को जल्द से जल्द मुक्त किया जाए, वरना हम सनातनी चुप नहीं बैठेंगे।
ये भी पढ़िए……….
रिंग रोड सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को दी गई सहयोग राशि