बलरामपुर। विश्व रक्तदान दिवस पर आज शुक्रवार को जिला अस्पताल बलरामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने स्वेच्छा और उत्साह के साथ रक्तदान किया। जिले अस्पताल के द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और प्रोत्साहित भी किया गया।
उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर लोग कर रहे रक्तदान
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और प्रोत्साहित भी किया गया। जिले में काफी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। सुबह से ही रक्तवीरों की संख्या बढ़ने लगी थी। इस प्रचंड गर्मी में भी रक्तदाता अपने घरों से निकल रक्तदान करने पहुंच रहे थे। रक्तदान करने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही थी।
ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को मिलता है ब्लड
आज विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है। आज सुबह से ही लोग रक्तदान करने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे थे। शाम होते ही रक्तवीरों की संख्या बढ़ने लगी। ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये भी पढ़िए……
Bollywood Offbeat: आलिया भट्ट एक बार फिर हुईं ‘डीपफेक’ का शिकार