हजारीबाग। भारतीय स्टेट बैंक हजारीबाग की मुख्य शाखा में बुधवार को 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक और वर्ल्ड केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सदर ब्लड बैंक हजारीबाग के सहयोग से ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 7.00 बजे तक रक्तदान महादान का कार्यक्रम चला।
ब्लड डोनेट कैंप का शुभारंभ एसबीआई मुख्य ब्रांच के चीफ मैनेजर सुमित कुमार ने किया। इस मौके पर 102 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इसमें 65 यूनिट रक्त हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक और शेष 37 यूनिट रक्त अन्य रक्तकोष में भेजा गया। शिविर में जयप्रभा नगर निवासी अखौरी आदित्य सहाय ने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि पिता और वर्ल्ड केयर फाउंडेशन के सचिव अखौरी ब्रजेश सहाय के सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर रक्तदान किया। उन्हें काफी शुकून मिला कि किसी की जिंदगी बचाने में उनका रक्त काम आएगा। अब रक्तदान शुरू कर दिया है, तो आजीवन यह सिलसिला जारी रहेगा। वर्ल्ड केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी संस्था के स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अनुरोध है कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध कराने में अपना सहयोग दें।
रक्तदाता सम्मानित, रक्तदान के प्रति किया गया जागरूक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को अपने 70वें फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के सहयोग से सम्मान स्वरूप मोमेंटो, सर्टिफकेट, उपहार और नाश्ते का पैकेट बैंक की ओर से दिया गया। शाम में सभी बैंक स्टाफ का वर्ल्ड केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से एक मोटिवेशनल सेशन चीफ मैनेजर सुमित कुमार के आग्रह पर रखा गया। डॉ नीरज सिंह उज्जैन और असिस्टेंट प्रोफेसर ओम लता जी ने भी रक्तदान और इससे जुड़ी विभिन्य जानकारियां साझा कीं। साथ ही थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की स्थिति से सभी को अवगत कराया।
इन रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
रक्तदान करनेवालों में भाजपा नेता विनोद झुनझुनवाला, हरीश कुमार केशरी, पवन कुमार शर्मा, संदीप सिन्हा, अमित कुमार राम, सोनी कुमारी, मंटू कुमार, आशीष कुमार महतो, रामप्रकाश प्रसाद, मो. आरिफ, सत्यजीत गुहा, रोशन कुमार वर्मा समेत 102 रक्तादाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
शिविर संचालन में किया सहयोग
मौके पर एसबीआई के रिजनल मैनेजर राजीव कुमार सिंह, मैनेजर पुष्पेंद्र झा, राजीव रंजन, वर्ल्ड केयर फाउंडेशन के संरक्षक एसबीआई के सेवानिवृत्त जोनल हेड सह गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी रह चुके मनोज कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष मनोज मितवा, संरक्षक मंडली के मधुसूदन तिवारी, सेवा सैनिक ऋषभ कुमार, दयानंद कुमार, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन, हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ नीरज कुमार, टेक्नीशियन मो. अख्तर, आर.खैरी समेत कई लोगों ने शिविर में सहयोग किया।
इसे भी पढ़िए…
नशा विरोधी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं युवा : कुलपति प्रो. चंद्र भूषण शर्मा