रांची। रोटरी क्लब रांची के सहयोग से सदर अस्पताल में एक नया कंबल बैंक शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य सर्दियों में गरीब और असहाय लोगों को ठंड से राहत प्रदान करना है। इस पहल का उद्घाटन रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन, उनकी पत्नी शिल्पी चाचन, रोटरी क्लब रांची के प्रेसिडेंट गौरव बागरॉय, समाजसेवी ज्योति शर्मा और सदर अस्पताल के डीएस डॉ. बिमलेश सिंह एवं डॉ. अखिलेश झा ने किया।
200 कंबल रोटरी क्लब रांची और 100 कंबल ज्योति शर्मा ने दिया। इस कंबल बैंक के तहत सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों और आसपास के गरीबों को मुफ्त में कंबल प्रदान किए जाएंगे। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन ने इस पहल को समाज की जिम्मेदारी को निभाने वाला कदम बताया और कहा कि इस ठंड में असहाय लोग अक्सर ठंड से जूझते हैं। हम उनकी मदद करना चाहते हैं।
सदर अस्पताल के डीएस डॉ. बिमलेश सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मरीजों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी राहत होगी। समाजसेवी ज्योति शर्मा ने भी इस पहल को समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने वाला बताया। कंबल बैंक अब सदर अस्पताल परिसर में कार्यरत रहेगा और सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करेगा। रोटरी क्लब रांची के प्रेसिडेंट गौरव बागरॉय ने बताया की ये पहल सें बहुत मरीज के परिजन को ठंड सें लाभ मिलेग
कार्यक्रम में रोटरी क्लब की ख्याति मुंजाल, रवींद्र चड्ढा, अमित अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, गिरीश अग्रवाल सहित सदर अस्पताल के कई लोग भी मौजूद थे।
ये भी पढ़िए………..