हजारीबाग। हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया है। डीसी नैंसी सहाय को उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दिया। इससे पहले उन्होंने रोड शो और जनसभा में अपनी पूरी ताकत दिखाई। उनके इस नामांकन में भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि यहां कोई भी टक्कर में नहीं है।
हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में आयोजित आशीर्वाद सभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, जदयू नेता सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो, आजसू नेता सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत झारखंड के विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक बिरंची नारायण, विधायक राज सिन्हा, विधायक नीरा यादव, विधायक समरी लाल, विधायक किसुन दास, आलोक चौरसिया, विधायक अमित मंडल समेत एनडीए गठबंधन में शामिल भाजपा, आजसू, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कई प्रदेश यूनिट और स्थानीय स्तर के कई दिग्गत नेता शामिल हुए।
महावीर स्थान में की पूजा, पदयात्रा में दिखाया दम
नामांकन दाखिल करने से पूर्व मनीष जायसवाल ने महावीर स्थान चौक पर महावीर मंदिर में बजरंगी बली सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा की। फिर यहां से हजारों समर्थकों संग पदयात्रा करते हुए झंडा चौक- भगत सिंह चौक – बंशीलाल चौक- बिरसा चौक होते हुए हजारीबाग स्टेडियम (कर्जन ग्राउंड) पहुंचे।
कांग्रेस लूट और झूठ की पार्टी है, हजारीबाग में कमल खिलाएं: भजनलाल शर्मा
सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल के नामांकन सह आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान और झारखंड वीरों की धरती रही है। इतनी कड़ी धूप में भी विशाल संख्या में आए हजारीबाग की जनता को नमन करता हूं और अनुरोध करता हूं कि जिस तरह से पिछले तीन बार से हजारीबाग की जनता भाजपा को लोकसभा में चुनाव जितवा रही है आने वाले चुनाव में भी मनीष जायसवाल जी को ही अपना सांसद बनाएगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह झूठा प्रचार कर रही है कि आने वाले समय में भाजपा द्वारा संविधान को बदल दिया जाएगा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से यह साफ कर दिया है कि ऐसा कांग्रेस पार्टी झूठा प्रचार कर रही है और जनता को बरगलाने का काम कर रही है।
मोदी सरकार ने देश और गरीबों को आगे बढ़ाया: बाबूलाल मरांडी
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने पिछले 10 सालों में गरीब, किसान, महिला एवं युवाओं के लिए अभूतपूर्व काम किया है। चाहे वह 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास देना हो या फिर 9 करोड़ उज्जवला गैस कनेक्शन, आजादी के बाद 2014 तक जो जन सुविधा जनता को नहीं मिल पाई वह सुविधा देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और आगे भी यह सुविधा जिन गरीबों को नहीं मिल पाई है उन तक भी पहुंचेगी।
हजारीबाग को विकास के नए बुलंदी तक पहुंचाऊंगा: मनीष जायसवाल
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इंडी महागठबंधन का एक भी नेता ऐसा नहीं जिन्होंने अयोध्या जाकर श्री राम लला का दर्शन किया हो, उनके दल से जुड़े आचार्य प्रमोद ने ऐसा करने का प्रयास किया तो उन्हें पार्टी से ही बाहर कर दिया गया। मनीष जायसवाल ने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं, इसे लोकसभा चुनाव तक याद जरूर रखिएगा। उन्होंने आगे कहा कि आशीर्वाद दें, मैं हजारीबाग का बेटा और भाई हूं, आपका सम्मान बढ़ाऊंगा और हजारीबाग के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा।
दो बातें मत जाना भूल, श्रीराम मंदिर और कमल का फूल: नीरा यादव
कोडरमा की भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मनीष भैया के साथ है और फिर से मोदी जी की सरकार केंद्र में बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने मुंह में शक्कर, दिल में आग और माथे में ठंडक रखनी होगी और जनता को यह याद दिलाना होगा कि दो बातें मत जाना भूल, श्री राम मंदिर और कमल का फूल। उन्होंने जनता से भी इस दो बातों को याद रखते हुए कमल फूल छाप पर ही मतदान करने का अपील की।
ये भी पढ़िए……
https://offbeatnews.in/in-dumka-drunken-husband-killed-his-wife-due-to-personal-dispute/